संजय राउत का संयुक्त राष्ट्र को पत्र, 20 जून को ‘विश्व गद्दार दिवस’ घोषित करने की अपील, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने संयुक्त राष्ट्र को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित शिवसेना के 40 विधायकों द्वारा पिछले साल 20 जून को पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे का साथ ‘‘छोड़ने’’ के कारण इस तिथि को ‘‘विश्व गद्दार दिवस’’ ​​घोषित किया जाए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

शिवसेना  नेता संजय राउत
शिवसेना नेता संजय राउत


मुंबई: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने संयुक्त राष्ट्र को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित शिवसेना के 40 विधायकों द्वारा पिछले साल 20 जून को पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे का साथ ‘‘छोड़ने’’ के कारण इस तिथि को ‘‘विश्व गद्दार दिवस’’ ​​घोषित किया जाए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राउत ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस को लिखे पत्र में कहा कि पिछले साल 20 जून को शिवसेना के 40 विधायकों का एक समूह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा ‘‘उकसाए’’ जाने के बाद अपने दल से अलग हो गया था।

राउत ने पत्र में कहा, ‘‘ऐसा बताया जाता है कि उनमें से हरेक ने 50-50 करोड़ रुपए लिए।’’

इस आरोप को विधायकों ने खारिज कर दिया।

यह भी पढ़ें | कारोबारी पाटकर ने कोविड​​-19 केंद्र 'घोटाले' में मुख्य भूमिका निभाई थी: ईडी

सोमवार को लिखे गए इस पत्र को राउत ने मंगलवार को ट्वीट किया।

राउत ने कहा, ‘‘हमें धोखा देने वाले 40 विधायकों का नेतृत्व एक प्रमुख विधायक एकनाथ शिंदे (जो अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हैं) ने किया। उनके साथ उन 10 निर्दलीय विधायकों ने भी हमारा साथ छोड़ दिया, जो हमारी महा विकास आघाडी सरकार का समर्थन कर रहे थे।’’

उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया 20 जून को शुरू हुई थी, जब शिंदे और अन्य विधायक मुंबई से पड़ोसी राज्य गुजरात गए थे।

राउत ने कहा, ‘‘उन्होंने उस समय बीमारी से जूझ रहे उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ दिया था। ठाकरे के 12 नवंबर 2021 और 19 नवंबर 2021 को दो बड़े ऑपरेशन हुए थे।’’

उन्होंने कहा कि इनमें से हरेक ने ठाकरे की बीमारी का लाभ उठाया।

यह भी पढ़ें | Sanjay Raut: ईडी ने संजय राउत को किया गिरफ्तार, 11.5 लाख रुपये नकद जब्त

राउत ने कहा, ‘‘मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि जिस तरह 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है, उसी तरह 20 जून को विश्व गद्दार दिवस मनाया जाए। ऐसा इसलिए किया जाना चाहिए, ताकि दुनिया गद्दारों को याद रखे।’’

शिंदे और 39 अन्य शिवसेना विधायकों के महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री ठाकरे के खिलाफ विद्रोह करने के बाद पिछले साल जून में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस की महा विकास आघाड़ी सरकार गिर गई थी।

इसके बाद शिंदे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोग से मुख्यमंत्री बने और भारत निर्वाचन आयोग ने उनके धड़े को मूल पार्टी का नाम और ‘धनुष-बाण’ चुनाव चिह्न आवंटित किया, जबकि ठाकरे के धड़े को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नाम दिया गया।

इस बीच, शिवसेना (यूबीटी) के पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार को ‘विश्व गद्दार दिवस’ के रूप में मनाया।










संबंधित समाचार