शोएब मलिक की तीसरी शादी पर सानिया मिर्जा का आया बयान, जानिए क्या कहा

सानिया मिर्जा के परिवार ने रविवार को भारतीय टेनिस स्टार और शोएब मलिक के अलग होने की पुष्टि की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 January 2024, 2:08 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली:  सानिया मिर्जा के परिवार ने रविवार को भारतीय टेनिस स्टार और शोएब मलिक के अलग होने की पुष्टि की।

मलिक ने एक दिन पहले अभिनेत्री सना जावेद से दूसरे निकाह की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें: शोएब मलिक ने की तीसरी शादी, जानिए किससे किया निकाह

दोनों देशों के खेल प्रेमियों के बीच इस ‘हाई प्रोफाइल’ जोड़ी को लेकर काफी दिलचस्पी रहती थी लेकिन उनके तलाक से इसका अंत हो गया।

मलिक (41 वर्ष) ने शनिवार को सना के साथ अपनी शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सानिया के परिवार द्वारा जारी बयान के अनुसार, ‘‘ सानिया ने अपनी व्यक्तिगत जिंदगी को हमेशा लोगों की नजरों से दूर रखा है। लेकिन आज उनके लिए यह बताना जरूरी हो गया है कि कुछ महीने पहले ही उनका और शोएब का तलाक हो चुका है। वह शोएब को उनके नये सफर के लिए शुभकामनाएं देती हैं। ’’

यह भी पढ़ें: सानिया मिर्जा को शोएब मलिक ने दिया धोखा, देखिये एक्ट्रेस संग तीसरी शादी की तस्वीरें 

बयान के अनुसार, ‘‘ उनकी जिंदगी के इस संवेदनशील दौर में हम सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों से अनुरोध करना चाहेंगे कि वे किसी भी अटकलबाजी में शामिल होने से बचें और उनकी गोपनीयता की जरूरत का सम्मान करें। ’’