संयुक्त किसान मोर्चा ने किसानों पर लाठीचार्ज की निंदा की,जानिये पूरा मामला

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में किसानों पर पुलिस लाठीचार्ज की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्यों में किसानों के खिलाफ पुलिस की बर्बरता और दमन की घटनाएं बढ़ रही हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 June 2023, 11:29 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने बुधवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में किसानों पर पुलिस लाठीचार्ज की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्यों में किसानों के खिलाफ पुलिस की बर्बरता और दमन की घटनाएं बढ़ रही हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसकेएम ने एक बयान जारी कर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मोहन सराय में जिला प्रशासन द्वारा भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रहे किसानों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की भी निंदा की।

सूरजमुखी के बीजों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सरकार द्वारा खरीदे जाने की मांग कर रहे किसानों की ओर से बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध करने पर भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी सहित नौ नेताओं को गिरफ्तार किया गया है।

चढूनी के आह्वान पर किसानों ने मंगलवार को शाहबाद के पास दिल्ली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग को करीब छह घंटे तक अवरुद्ध कर दिया था। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें छोड़ी और लाठीचार्ज किया।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे भावांतर भरपाई योजना में सूरजमुखी के बीज को शामिल करने के सरकार के कदम के खिलाफ हैं। इसके तहत सरकार एमएसपी से नीचे बेची गई उपज के लिए 1,000 रुपये प्रति क्विंटल का निश्चित मुआवजा देगी।

प्रदर्शनकारी किसानों ने दावा किया कि सरकार एमएसपी पर सूरजमुखी बीज नहीं खरीद रही है, और इसके चलते उन्हें अपनी उपज निजी खरीदारों को 6,400 रुपये एमएसपी के मुकाबले लगभग 4,000 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

Published : 

No related posts found.