दवा कंपनियों के 59 दवाओं के नमूने नहीं मिले 'मानक गुणवत्ता' के अनुरूप, ये दवाइयां परीक्षण में फेल
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के मुताबिक अक्टूबर में प्रतिष्ठित कंपनियों सहित 59 दवाओं के नमूनों को ‘मानक गुणवत्ता के अनुरूप नहीं’ घोषित किया गया था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के मुताबिक अक्टूबर में प्रतिष्ठित कंपनियों सहित 59 दवाओं के नमूनों को ‘मानक गुणवत्ता के अनुरूप नहीं’ घोषित किया गया था।
सीडीएससीओ ने हाल ही में जारी में चेतावनी में कहा कि 1,105 नमूनों का परीक्षण किया गया। इसने बताया कि कुल नमूनों में से 61 मानक गुणवत्ता के अनुरूप नहीं पाए गए।
यह भी पढ़ें |
कोलकाता के एक गोदाम से बड़े ब्रांड की दो करोड़ रुपये की नकली दवाइयां बरामद
इन 61 नमूनों में सफेद सील वाली बिना लेबल वाली शीशियों के दो नमूने शामिल हैं, जिनमें कथित तौर पर टाइगेसाइक्लिन 50 मिलीग्राम थी। फेनोलिक कीटाणुनाशक बहुउद्देश्यीय सतह क्लीनर-सह-डिओडोराइज़र (लिटनर) के दो नमूने भी गुणवत्ता के अनुरूप नहीं पाए गए।
दो दवाओं के नमूने दोहराए जाने के कारण यह संख्या 59 हो गई है।
यह भी पढ़ें |
बालासोर ट्रेन दुर्घटना मामले में सीबीआई ने तीन रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया
‘मानक गुणवत्ता के अनुरूप नहीं’’ करार दिए गए अन्य नमूनों में सेफिक्सिम ओरल सस्पेंशन आईपी, एमोक्सिसिलिन, पोटेशियम क्लैवुलनेट और लैक्टिक एसिड बैसिलस टैबलेट, रबेप्राजोल सोडियम (एंटरिक कोटेड) और डोमपरिडोन (सस्टेन्ड रिलीज) कैप्सूल (20) शामिल हैं। एमजी/30 एमजी), डिक्लोफेनाक सोडियम टैबलेट आईपी 50 एमजी, एल्बेंडाजोल टैबलेट आई.पी. 400 मिलीग्राम, ओफ्लॉक्सासिन, ऑर्निडाजोल, इट्राकोनाजोल और क्लोबेटासोल प्रोपियोनेट क्रीम (डर्मा -आरएक्स क्रीम) और विटामिन सी (ऑरेंज सिरप) शामिल है।