संभल: सड़क पर मिला बैंक कर्मी की शव, पुलिस ने जताई आत्महत्या की आशंका

उत्तर प्रदेश में संभल जिले के चंदौसी क्षेत्र में एक बैंक के सहायक प्रबंधक का गोली लगा शव मिला है। पुलिस ने गोली मारकर आत्महत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 30 June 2024, 2:59 PM IST
google-preferred

संभल:  उत्तर प्रदेश में संभल जिले के चंदौसी क्षेत्र में एक बैंक के सहायक प्रबंधक का गोली लगा शव मिला है। पुलिस ने गोली मारकर आत्महत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने रविवार को बताया कि रात्रि लगभग डेढ़ बजे पुलिस को चंदौसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत के मौलागढ़ में एक व्यक्ति के संदिग्ध अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़े हुए व्यक्ति को देखा तो पता चला कि व्यक्ति की कनपटी पर गोली लगी थी तथा हाथ में तमंचा था, जिससे व्यक्ति के द्वारा स्वयं कनपटी पर गोली मार कर आत्महत्या किए जाने की संभावना लग रही थी।

Published : 
  • 30 June 2024, 2:59 PM IST

Advertisement
Advertisement