एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के पिता का निधन, जानिये उनके बारे में

अभिनेता सामंथा रुथ प्रभु ने कहा कि उनके पिता जोसेफ प्रभु का निधन हो गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 November 2024, 12:57 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु के पिता का निधन हो गया है। उन्होंने खुद इसकी जानकारी देते कहा कि उनके पिता जोसेफ प्रभु का निधन हो गया है।

सामंथा (37) ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपने पिता की मौत की खबर साझा की। अभिनेत्री ने कैप्शन लिखा, “जब तक हम फिर से नहीं मिलते डैड”।

सामंथा रुथ प्रभु के पिता पूर्व टेलीकॉम इंजीनियर थे। 

सामंथा रुथ प्रभु के पिता जोसेफ प्रभु तेलुगु एंग्लो-इंडियन थे। सामंथा अक्सर अपने इंटरव्यू में पिता का जिक्र करती आई हैं।

सामंथा ने बताया कि उनके पिता ने उन्हें पालने में अहम भूमिका निभाई मगर वो काम को लेकर खुश नहीं थे। सामंथा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे उनके पिता के साथ उनके तनावपूर्ण रिश्ते ने उनके जीवन को प्रभावित किया था।

सामंथा ने बताया कि उन्हें लगता है कि लगभग सभी इंडियन पैरेंट्स ऐसे ही होते हैं। सामंथा ने कहा कि उनके पिता ने कहा था कि मैं इतनी होशियार नहीं हूं ये तो भारतीय शिक्षा पद्धाति ऐसी है कि तुम फर्स्ट आ रही हो।

सामंथा ने कहा कि जब माता-पिता ऐसा कहते हैं तो लंबे समय तक असर होता है। मुझे बहुत लंबे समय तक लगता रहा कि मैं होशियार नहीं हूं और अच्छी नहीं हूं।