

देश के पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के तीन बार के मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय नेता मुलायम सिंह यादव की 85वीं जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अनेक कार्यक्रम आयोजित किये। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: देश के पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के तीन बार के मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय नेता मुलायम सिंह यादव की 85वीं जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने अनेक कार्यक्रम आयोजित किये।
फल वितरण के साथ किया गया रक्तदान
जिला कार्यालय पर आज सपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव की अगुवाई में मुलायम सिंह यादव के चित्र पर मार्ल्यापण एवं पुष्प श्रद्धांजलि दी गई। सपाइयों ने जिला महिला व पुरुष चिकित्सालय में प्रत्येक मरीजों को फल वितरण के साथ ही जिला ब्लड बैंक में रक्तदान भी किया। इसके साथ ही समाजवादी कार्यकर्ताओं ने सुपर मार्केट में विशाल भंडारे का आयोजन कर भोजन वितरण किया। वहीं, जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया।
ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर हरचंदपुर विधायक राहुल राजपूत लोधी, आर पी यादव हरचंदपुर विधानसभा अध्यक्ष राकेश यादव, जितेंद्र उर्फ जीतू सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख सतांव, महासचिव राम बहादुर पासवान, कृपा शंकर यादव विशेष सदस्य, अशोक गुप्ता छात्र सभा के विधानसभा अध्यक्ष, रहीस, दीपू सामाजिक कार्यकर्ता, पिंटू यादव, डा संतलाल ब्लॉक अध्यक्ष खीरो सहित सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।