समाजवादी पार्टी 9 अगस्त को गाजीपुर से शुरू करेगी ‘पदयात्रा’: अखिलेश यादव

यात्रा के दौरान समाजवादी पार्टी सदस्यता अभियान, तिरंगा अभियान, नुक्कड़ सभा, जुलूस, सेमिनार, वृक्षारोपण और पर्यावरण के प्रति जागरूकता के बारे में लोगों को बताया जाएंगा। डायनामाइट न्यूज़ पर जाने पूरा कार्यक्रम:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 July 2022, 3:44 PM IST
google-preferred

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने शनिवार को 'अगस्त क्रांति दिवस' के मौके पर 9 अगस्त को गाजीपुर से 'देश बचाओ देश बनाओ समाजवादी पदयात्रा' शुरू करने की घोषणा की।

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार ने बदला फैसला, एस.राजलिंगम की जगह कौशलराज शर्मा बने फिर वाराणसी के जिलाधिकारी

यात्रा का पहला चरण गाजीपुर, बलिया, मऊ, जौनपुर, भदोही से होते हुए 27 अक्टूबर को वाराणसी में समाप्त होगा। प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के मुताबिक यात्रा की अगुवाई गाजीपुर जिलाध्यक्ष अभिषेक यादव करेंगे।

पदयात्रा 9 अगस्त को 11 बजे पार्टी के जिला कार्यालय गाजीपुर से शुरू होगी। यात्रा 27 अगस्त को बलिया, 8 सितंबर को मऊ, 15 सितंबर को आजमगढ़, 3 अक्टूबर को जौनपुर, 14 अक्टूबर को भदोही, 19 अक्टूबर को वाराणसी पहुंचेगी। यात्रा का पहला चरण 27 अक्टूबर को सम्पन्न होगा।

यह भी पढ़ें: चित्रकूट में पुलिस अधीक्षक सहित 12 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि यात्रा जिले के सभी पार्टी कार्यालयों, विधानसभा क्षेत्रों, तहसीलों और प्रखंडों से होकर गुजरेगी।

यात्रा के दौरान समाजवादी पार्टी सदस्यता अभियान, तिरंगा झंडा अभियान, नुक्कड़ सभा, जुलूस, सेमिनार, वृक्षारोपण और पर्यावरण के प्रति जागरूकता के बारे में लोगों को बताया जाएंगा।
 

Published :