लखनऊ में ध्वजारोहण के बाद अखिलेश यादव ने पीएम मोदी से पूछा सवाल- देश में महंगाई, बेरोजगारी पर कब होगी बात?

डीएन ब्यूरो

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में ध्वजारोहण के बाद मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी से कई सवाल किए हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव
ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव


लखनऊ: आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में ध्वजारोहण किया। अखिलेश यादव ने देशवासियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी। सपा अध्यक्ष ने इस मौके पर राष्ट्र के संबोधन के दौरान कही कुछ बातों को लेकर पीएम मोदी से भी सवाल पूछे।

ध्वजारोहण के बाद यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि पीएम मोदी ने लाल किले से कई बातें की लेकिन देश के युवाओं, नौजवानों और किसानों को उन्होंने निराश किया। अखिलेश ने कहा कि पीएम मोदी आखिर महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी पर कब बात करेंगे। देश का युवा नौकरी चाहता है।

यह भी पढ़ें: कलाकर सुदर्शन पटनायक की पुरी के तट पर बनायी स्वतंत्रता दिवस के ये खास रेत कलाकृति

डाइनामाइट न्यूज़ के लखनऊ संवाददाता के अनुसार अखिलेश यादव ने 15 अगस्त के मौके पर शहीदों को याद करते हुए कहा कि भारत की आजादी के लिए ना जाने कितने लोग शहीद हो गए और न जाने कितने लोगों ने अपनी जान तक न्योछावर कर दी।

जनेश्वर मिश्र पार्क में अखिलेश यादव

शहीदों को भी करना चाहिए याद

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जहां आज 15 अगस्त की आजादी की खुशियां मना रहे हैं।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

वहीं उन शहीदों को भी हमें याद करना चाहिए, जिनकी कुर्बानी से हमें आज़ादी मिली।

यह भी पढ़ें: पहली बार स्वदेशी तोप से दी गयी तिरंगे को सलामी, जानिये इसकी खास बातें

सपा ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

अखिलेश यादव ने कहा कि ‘समाजवादियों ने हमेशा राष्ट्रीय त्योहारों को मनाया है। 15 अगस्त हो या 26 जनवरी हो, बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है।

देश व हमारा लोकतंत्र कैसे मजबूत हो, हमें जो संविधान मिला उस संविधान पर देश कैसे चले इन बातों के लिए समाजवादी के लोग हमेशा काम करते रहे हैं।‘

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अखिलेश यादव लोहिया पार्क भी गए थे।

लोहिया पार्क में अखिलेश यादव









संबंधित समाचार