Site icon Hindi Dynamite News

Samajwadi party delegation पहुंचा Kushinagar, मदनी मस्जिद विवाद पर कही ये बात

कुशीनगर में मदनी मस्जिद पर हुए बुलडोजर एक्शन के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव के नेतृत्व में 18 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मस्जिद पहुंचा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Samajwadi party delegation पहुंचा Kushinagar, मदनी मस्जिद विवाद पर कही ये बात

कुशीनगर: जनपद में मदनी मस्जिद पर हुए बुलडोजर एक्शन के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव के नेतृत्व में 18 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मस्जिद पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री ब्रह्मशंकर त्रिपाठी, राधेश्याम सिंह और पूर्व सांसद बालेश्वर यादव जैसे वरिष्ठ नेता शामिल रहे।

हाटा नगरपालिका क्षेत्र स्थित मदनी मस्जिद पर रविवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की थी। स्वीकृत नक्शे से 14 फीट अधिक निर्माण को लेकर 9 बुलडोजरों की मदद से 11 अवैध पिलर ध्वस्त किए गए। कार्रवाई सुबह 8 बजे से शुरू हुई। जिसमें 13 थानों से 120 से अधिक पुलिस बल तैनात किया गया। चार नगर पंचायत और दो नगरपालिकाओं के 50 से अधिक कर्मचारियों की मौजूदगी में एसडीएम और सीओ कसया के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने कहा प्रशासन द्वारा पेमाइश कराने के बाद ही निमार्ण कराया गया फिर अवैध निमार्ण कहा से हो गया।

सपा का 18 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पूरे मामले को लेकर अपनी रिपोर्ट सपा मुखिया अखिलेश यादव को सौंपेंगे। 

Exit mobile version