फिल्म ‘आरआरआर’ के इस एक्टर के साथ सिल्वर शेयर करेंगे सैफ अली खान

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान तेलुगु फिल्मों के अभिनेता जूनियर एनटीआर की आने वाली फिल्म में नजर आएंगे।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 April 2023, 4:51 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान तेलुगु फिल्मों के अभिनेता जूनियर एनटीआर की आने वाली फिल्म में नजर आएंगे।

फिल्म निर्माण कंपनी 'एनटीआर आर्ट्स' ने मंगलवार को सैफ के फिल्म के साथ जुड़ने की जानकारी साझा की।

कंपनी के आधिकारिक ट्विटर खाते पर लिखा गया, ‘‘ ‘एनटीआर30’ की टीम सैफ अली खान का स्वागत करती है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता इस एक्शन ड्रामा फिल्म की शूटिंग (के सेट) पर पहुंचे।’’

कंपनी ने सैफ की एनटीआर और निर्देशक कोरतल्ला शिवा के साथ बैठक की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया मंच पर साझा की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस फिल्म का आधिकारिक नाम अभी तय नहीं किया गया है। इसमें खान और एनटीआर के अलावा जाह्नवी कपूर भी नजर आएंगी। फिल्म के अगले साल पांच अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने की संभावना है।

सैफ अली खान की आने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

No related posts found.