Tandav Teaser: सैफ अली खान की वेब सीरीज 'तांडव' का धमाकेदार टीजर रिलीज, देखें VIDEO
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की आनेवाली वेब सीरीज 'तांडव' का धमाकेदार टीजर आज रिलीज हो गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखें वेब सीरीज 'तांडव' का टीजर।
![सैफ अली खान की वेब सीरीज 'तांडव' का धमाकेदार टीजर OUT](https://static.dynamitenews.com/images/2020/12/17/saif-ali-khan-tandav-web-series-teaser-released/5fdb24a1e8800.png)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इन दिनों अपनी आनेवाली वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब इसका धमाकेदार टीजर आज रिलीज हो गया है।
यह भी पढ़ें |
सैफ ने अमृता को दिया सफलता का क्रेडिट
'तांडव' के टीजर में सैफ अली खान एक नेता के किरदार में दिखाई दे रहे हैं, जो वीडियो में जनता को देख उनका अभिवादन करते नजर आ रहे हैं। तांडव' के टीजर की शुरुआत एक भीड़ के साथ होती है, जो हाथों में झंडे लिए नजर आ रहे हैं। वहीं बैकग्राउंड में आवाज आती है,'भारत में राजनीति ही सबसे बड़ी चीज है, जो सबको चलाती है। इस देश में जो प्रधानमंत्री है, वही राजा है।'
यह भी पढ़ें |
इरफान खान की फिल्म 'कारवां' का दूसरा गाना ‘सांसे’ रिलीज, देखें वीडियो
बता दें कि इस वेब सीरीज को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है। इस वेब सीरीज में डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, मोहम्मद जीशान अयूब, कृतिका कामरा और गौहर खान जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। कृति अवस्थी, डीनो मोरिया, अनूप सोनी, कुमुद मिश्रा और परेश पाहूजा जैसे कलाकार भी इसमें दिखाई देंगे। यह वेब सीरीज 15 जनवरी को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है।