इस योजना के तहत SAI ने ओलंपियन मुक्केबाज विकास कृष्ण की मदद, जानिये पूरा मामला

खेल मंत्रालय की केंद्रीय एथलीट चोट प्रबंधन प्रणाली (सीएआईएमएस) के तहत भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने ओलंपियन मुक्केबाज विकास कृष्ण को लगी चोट के बाद त्वरित जांच और सर्जरी कराने में सहायता प्रदान की है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 1 July 2023, 4:18 PM IST
google-preferred

पटियाला: खेल मंत्रालय की केंद्रीय एथलीट चोट प्रबंधन प्रणाली (सीएआईएमएस) के तहत भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने ओलंपियन मुक्केबाज विकास कृष्ण को लगी चोट के बाद त्वरित जांच और सर्जरी कराने में सहायता प्रदान की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, विकास साइ के एनएसएनआईएस पटियाला केंद्र में चल रहे मुक्केबाजी राष्ट्रीय शिविर का हिस्सा हैं। 23 जून को एक स्पारिंग (अभ्यास)  सत्र के दौरान उनका बायां हाथ चोटिल हो गया। उन्हें यह चोट कोहनी और कंधे के बीच लगी थी। जिसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें एमआरआई कराने की सिफारिश की ताकि चोट की स्थिति स्पष्ट हो सके।

एमआरआई में विकास के चोट के गंभीर होने की पुष्टि हुई और उनके मामले को आगे की सलाह के लिए सीएआईएमएस को भेज दिया गया है।

सीएआईएमएस से उन्हें शीघ्र स्वस्थ होने के लिए तत्काल सर्जरी की सलाह दी गई।

विकास की 29 जून को सर्जरी हुई और शनिवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।

उनके इलाज का पूरा खर्च साइ और भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) द्वारा राष्ट्रीय शिविर बीमा योजना के तहत वहन किया गया है।

साइ से जारी विज्ञप्ति में विकास के पिता कृष्ण कुमार ने कहा, ‘‘ साई और बीएफआई ने इस दौरान मेरी और मेरे बेटे की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने बीमा कंपनी से संपर्क करने के अलावा हर कदम पर हमारी मदद की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ उन्होंने जिस तरह से हमारी मदद की उससे मैं वास्तव में उनका आभारी हूं। इससे हमारी मुश्किल कम हो गयी। ’’

Published : 
  • 1 July 2023, 4:18 PM IST

Related News

No related posts found.