सचिन वालिया की हत्या के मामले में 4 गिरफ्तार, क्षेत्र में तनाव बरकरार

डीएन ब्यूरो

भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष कमल वालिया के भाई सचिन वालिया मर्डर केस में एसपी सिटी प्रबल प्रताप समेत पांच लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, इनमें से पुलिस ने 4 को गिरफ्तार कर लिया है।

क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मी
क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मी


सहारनपुर: भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष कमल वालिया के भाई सचिन वालिया की बुधवार को गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने 4 को गिरफ्तार कर लिया है। क्षेत्र में अभी भी तनाव जारी है। तनाव के मद्देनजर शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी को तैनात कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें | सहारनपुर में फिर तनाव, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष के भाई कमल वालिया की हत्या, इंटरनेट सेवाएं बंद

रोते-बिलखते परिजन

वहीं तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए इंटरनेट सेवाएं अनिश्चितकाल के लिए बंद करा दी गई। इस मामले में एसपी सिटी प्रबल प्रताप समेत पांच लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, इनमें से पुलिस ने 4 को गिरफ्तार कर लिया है। 

यह भी पढ़ें | भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले के मामले में बड़ा अपडेट, पुलिस को मिली ये कामयाबी

भीम आर्मी का कहना है कि सचिन को महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के स्थल से कुछ ही दूरी पर कुछ बाइक सवार लोगों ने गोली मारी। गोली लगने के तुरंत बाद सचिन को जिला हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।










संबंधित समाचार