SAFF Championship: सैफ चैम्पियनशिप के लिये पाकिस्तान फुटबॉल टीम को मिला भारत में वीजा

पाकिस्तान फुटबॉल टीम को भारत में होने वाली सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप के लिये वीजा मिल गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 June 2023, 2:25 PM IST
google-preferred

बेंगलुरू: पाकिस्तान फुटबॉल टीम को भारत में होने वाली सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप के लिये वीजा मिल गया ।

सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान टीम 21 जनवरी को भारत के खिलाफ पहले मैच से पूर्व यहां पहुंचने के लिये सबसे जल्दी वाली फ्लाइट तलाश रही है। मैच यहां श्री कांतीरावा स्टेडियम पर शाम 7 . 30 से खेला जायेगा।

अभी पाकिस्तानी टीम की यात्रा का कार्यक्रम पता नहीं चला है।

केएसएफए के एक अधिकारी ने बताया ,‘‘ हमें पता चला है कि पाकिस्तानी टीम को वीजा मिल गया है। हमें उम्मीद है कि वे मंगलवार को बेंगलुरू पहुंच जायेंगे चूंकि बुधवार को उनका मैच है। हमें उस मैच के पूरे टिकट बिकने का यकीन है।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पाकिस्तानी टीम इस समय मॉरीशस में है जहां वह चार देशों का टूर्नामेंट खेलने गई थी। पाकिस्तानी टीम ने वीजा पाने के लिये जरूरी औपचारिकतायें पूरी करने में विलंब कर दिया था।

Published :