केंद्र सरकार द्वारा बनाई जा रही 19,300 किमी राष्ट्रीय राजमार्गों का सुरक्षा ऑडिट का काम पूरा

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष में राष्ट्रीय राजमार्गों के 19,300 किलोमीटर का सुरक्षा ऑडिट दिसंबर तक पूरा हो गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 January 2023, 1:52 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष में राष्ट्रीय राजमार्गों के 19,300 किलोमीटर का सुरक्षा ऑडिट दिसंबर तक पूरा हो गया है।

वित्त वर्ष 2021-22 में 16,500 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का सुरक्षा ऑडिट किया गया था।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) राष्ट्रीय राजमार्गों पर योजना, निर्माण, संचालन और देखभाल के चरणों में उनका सुरक्षा ऑडिट करता रहा है।

ऑडिट सुरक्षित सड़क इंजीनियरिंग अध्ययन में विशेषज्ञ सुरक्षा ऑडिटरों द्वारा किया गया।