अतीक अहमद गैंग के सक्रिय इनामी बदमाश सद्दाम को UP STF ने दिल्ली से दबोचा, प्रेमिका से आया था मिलने, उमेश पाल हत्याकांड के बाद से था फरार

डीएन संवाददाता

प्रयागराज में मारे गये माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले सद्दाम को यूपी एसटीएफ (UP STF) ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। सद्दाम पर एक लाख रूपये का इनामा था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस की गिरफ्त में सद्दाम
पुलिस की गिरफ्त में सद्दाम


लखनऊ: प्रयागराज में मारे गये कुख्यात माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले को यूपी एसटीएफ (UP STF) ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। अतीक अहमद गैंग का सक्रिय अपराधी अब्दुल समद उर्फ सद्दाम पर पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित किय गया। उमेश पाल हत्याकांड के बाद से सद्दाम फरार चल रहा था। 

डीडीए फ्लैट्स, मालवीय नगर, दिल्ली से गिरफ्तारी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यूपी एसटीएफ ने सद्दाम को डीडीए फ्लैट्स अपोजिट सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल मालवीय नगर, नई दिल्ली से गिरफ्तार किया। वह मूल रूप से ग्राम हटवा उपरहार थाना पुरामुफ्ती जनपद प्रयागराज का रहने वाला है।

बरेली में किराये के मकान में रह रहा था सद्दाम

यूपी एसटीएफ को विगत काफी दिनों से फरार अतीक अहमद गैंग के सक्रिय सद्दाम के बरेली में स्थित मोहम्मद यासीन के किराये के मकान में होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन और कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था।

दिल्ली, कर्नाटक, मुम्बई में भी छुपता रहा

अभिसूचना संकलन के दौरान एसटीएफ को बरेली के एक मुखबिर से वांछित अभियुक्त सद्दाम के नई दिल्ली में छिपकर रहने की सूचना मिली। इस सूचना पर एसटीएफ बरेली की टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान से सद्दाम नई दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया। 
पूछताछ पर अभियुक्त ने एसटीएफ को बताया कि वह अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली, कर्नाटक, मुम्बई में जगह बदल-बदलकर रह रहा था। 

प्रेमिका अनम से मिलने पहुंचा था दिल्ली

सद्दाम ने बताया कि वह बुधवार को अपनी प्रेमिका अनम से मिलने के लिए बरेली से दिल्ली आया हुआ था। बरेली में वह खुशबू इन्क्लेव में रह रहा था क्योंकि उसके बहनोई अशरफ बरेली जेल में बन्द थे, उनको जेल में रसद-सामग्री जेल कर्मचारियों की मिलीभगत से जेल के अन्दर पहुंचाने व उनके द्वारा उनकी जमीनों आदि को खरीदने व बेचने का काम उसके द्वारा किया जाता था। उसके  बहनोई अशरफ के दोस्तों द्वारा जो पैसा आदि दिया जाता था उसकी जिम्मेदारी अब्दुल समद की होती थी। बरेली में लल्ला गद्दी ,नाजिश, सय्यद साहब, फुरकान आदि के साथ मिलकर विवादित जमीनों में हस्तक्षेप कर धन अर्जित करता था। 

गिरफ्तार अभियुक्त सद्दाम के खिलाफ थाना बिथरी चेनपुर, बरेली में विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। थाना बिथरी चेनपुर पुलिस द्वारा सद्दाम के खिलाफ आगे का कार्रवाई जारी है। 










संबंधित समाचार