Sad News: हादसे में छोटे भाई की मौत के बाद बहन ने भी मौत को लगाया गले, जानें पूरा मामला

राजस्थान के बीकानेर जिले में एक दुखद घटना में शनिवार को एक युवती ने अपने छोटे भाई की आकस्मिक मौत की जानकारी मिलने पर खेत की डिग्गी (खेत में बने तालाब) में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 30 July 2023, 3:21 PM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्थान के बीकानेर जिले में एक दुखद घटना में शनिवार को एक युवती ने अपने छोटे भाई की आकस्मिक मौत की जानकारी मिलने पर खेत की डिग्गी (खेत में बने तालाब) में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

बीकानेर जिले के बज्जू पुलिस थाने के प्रभारी रामकेश मीना ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि संदीप (19) दोपहर करीब एक बजे अपने घर के पास बारिश के पानी से उफनते नाले में दुर्घटनावश गिर गया और उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि शव को बाहर निकाला गया और नजदीकी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया गया। उन्‍होंने कहा कि जब संदीप की बहन रेखा (21) को घटना के तीन घंटे बाद इसका पता चला, तो वह घर के पास बनी एक डिग्गी में कूद गई और उसकी मौत हो गई।

उन्‍होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया।

Published : 
  • 30 July 2023, 3:21 PM IST