हिंदी
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी एस सुरेश कुमार ने सोमवार को दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के चेयरमैन का पदभार संभाल लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कोलकाता: भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी एस सुरेश कुमार ने सोमवार को दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के चेयरमैन का पदभार संभाल लिया।
डीवीसी ने बयान में कहा कि पश्चिम बंगाल कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी कुमार इससे पहले नेताजी सुभाष प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान के महानिदेशक थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कुमार नवंबर, 2019 से अप्रैल, 2023 तक पश्चिम बंगाल सरकार के बिजली विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव भी रह चुके हैं। वह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मद्रास से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक हैं।
No related posts found.