RVUNL Recruitment 2025: राजस्थान में JE और Chemist के पदों पर नौकरी ही नौकरी, ऐसे करें आवेदन

राजस्थान विद्युत विभाग ने जूनियर इंजीनियर और जूनियर कैमिस्ट के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 2 February 2025, 3:00 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है। राजस्थान विद्युत विभाग ने जूनियर इंजीनियर और जूनियर कैमिस्ट के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट (energy.rajasthan.gov.in) पर जा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

पदों की संख्या
271 पदों पर भर्ती होनी है।

आवेदन की तिथि
उम्मीदवारों को 20 फरवरी 2025 तक आवेदन करना होगा।

योग्यता एवं मापदंड
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से फुल टाइम 4 वर्षीय इंजीनियरिंग डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवारों को देवनागरी लिपि में कार्य करने और राजस्थानी संस्कृति की जानकारी होनी चाहिए। 

आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए और आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

सेलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा देनी होगी। जिसमें तकनीकी और सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के अंकों के आधार पर ही फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। अंत में, चयनित उम्मीदवारों को प्रीरिक्रूटमेंट मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा।

ऐसे करें आवेदन
•    सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट energy.rajasthan.gov.in पर जाएं।  
•    होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।  
•    इसके बाद "Apply Online" लिंक पर क्लिक करें।  
•    नए पेज पर "Click here for New Registration" पर क्लिक करें और आवश्यक जानकारी भरें।  
•    फिर, अन्य जानकारी, हस्ताक्षर और फोटोग्राफ अपलोड करें।  
•    इसके बाद, निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें।  
•    अंत में, पूरी तरह से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

Published : 
  • 2 February 2025, 3:00 PM IST