डॉलर के मुक़ाबले रुपये में आई तेजी, जानिए आज कीमतों का ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

घरेलू शेयर बाजार में मजबूती के रुख और डॉलर के दाम में गिरावट के बीच निवेशकों की कारोबारी धारणा मजबूत हुई जिसके कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे की तेजी के साथ 81.92 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

डॉलर के मुक़ाबले रुपया मजबूत
डॉलर के मुक़ाबले रुपया मजबूत


मुंबई: घरेलू शेयर बाजार में मजबूती के रुख और डॉलर के दाम में गिरावट के बीच निवेशकों की कारोबारी धारणा मजबूत हुई जिसके कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे की तेजी के साथ 81.92 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों के बिकवाली दबाव के कारण रुपये का लाभ सिमट गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.08 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के अंत में यह अपने पिछले बंद भाव की तुलना में 14 पैसे की तेजी के साथ 81.92 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान रुपये में 81.88 के उच्चस्तर और 82.09 के निचले स्तर के बीच घटबढ़ हुई।

शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.06 पर बंद हुआ था।

शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में मजबूती और अमेरिकी डॉलर के कमजोर रहने से सोमवार को रुपये में मजबूती आई लेकिन कच्चे तेल की कीमतों में कमजोरी के रुख ने रुपये में तेजी को सीमित कर दिया।

चौधरी ने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और मजबूत स्थानीय शेयर बाजार के कारण रुपये में सकारात्मक रुख के साथ व्यापार होगा। वृहद आर्थिक आंकड़ों के काफी हद तक कमजोर बने रहने के कारण डॉलर कमजोर बना रह सकता है, जिससे मंदी पर चिंता बढ़ रही है।’’

इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.35 प्रतिशत घटकर 101.47 रह गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 401.04 अंक की तेजी के साथ 60,056.10 अंक पर बंद हुआ।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82.15 डॉलर प्रति बैरल रह गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने सोमवार को 412.27 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।










संबंधित समाचार