डॉलर के सामने फिर धड़ाम से हुआ रुपया, पहली बार आया 83 से नीचे

डॉलर के सामने भारतीय रुपया टूट गया। डॉलर जिस तरह से आए मजूबत हो रहा है उसका पूरा असर भारतीय रुपया पर पड़ रहा हैं। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़

Updated : 19 October 2022, 4:32 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: एक बार फिर डॉलर के सामने भारतीय रुपया टूट गया। डॉलर जिस तरह से आए मजूबत हो रहा है उसका पूरा असर भारतीय रुपया पर पड़ रहा हैं। 

बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 61 पैसे गिर गया, जिसके साथ  एक डॉलर की कीमत 83.01 रुपये हो गई और इसी रेट पर परा बंद हो गया। बता दें कि यह पहली है बार कि जब रुपया ने 83 के आंकड़े को पार किया है। 

Published : 
  • 19 October 2022, 4:32 PM IST