डॉलर के सामने फिर धड़ाम से हुआ रुपया, पहली बार आया 83 से नीचे
डॉलर के सामने भारतीय रुपया टूट गया। डॉलर जिस तरह से आए मजूबत हो रहा है उसका पूरा असर भारतीय रुपया पर पड़ रहा हैं। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़
नई दिल्ली: एक बार फिर डॉलर के सामने भारतीय रुपया टूट गया। डॉलर जिस तरह से आए मजूबत हो रहा है उसका पूरा असर भारतीय रुपया पर पड़ रहा हैं।
यह भी पढ़ें |
Dollar vs Rupee: भारतीय रुपया में छह पैसे की तेजी, जानिए आज की नई कीमत
रुपए में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज, 1 डॉलर की कीमत 83 रु. से ज्यादा हुई pic.twitter.com/VYnuFEQumv
यह भी पढ़ें | डॉलर के मुक़ाबले रुपये में आई तेजी, जानिए कीमतों के बारे में नया अपडेट
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 19, 2022
बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 61 पैसे गिर गया, जिसके साथ एक डॉलर की कीमत 83.01 रुपये हो गई और इसी रेट पर परा बंद हो गया। बता दें कि यह पहली है बार कि जब रुपया ने 83 के आंकड़े को पार किया है।