RSMSSB ने निकाली बंपर नौकरियां, आवेदन आज से शुरू, यहां जानें जॉब की फुल डिटेल्स

डीएन ब्यूरो

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए बंपर नौकरियां निकाली है, जिसकी आवेदन प्रकिया शुरू हो चुकी है। बाकि जानकारी के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

RSMSSB ने चतुर्थ श्रेणी के पद निकाली वैकेंसी
RSMSSB ने चतुर्थ श्रेणी के पद निकाली वैकेंसी


नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने चतुर्थ श्रेणी पर 50 हजार से अधिक पदों पर वैकेंसी जारी की है, जिसकी आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, RSMSSB ने इस पद में 53,749 पोस्ट निकाली है। हालांकि इससे पहले RSMSSB ने 52,453 पोस्ट जारी की थी, जो बढ़ा दी गई है। भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 अप्रैल है। 

शैक्षिक योग्यता 
RSMSSB द्वारा निकाली गई भर्ती पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास केवल 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए। 

यह भी पढ़ें | DFCCIL ने विभिन्न पर निकाली जॉब्स, आवेदन करने की आज अंतिम तिथि, फटाफट करें आवेदन

आयु सीमा 
भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से के आधार पर होगी। वहीं, आरक्षित वर्ग को अधिक आयु में छूट दी जाएगी। 

सैलरी स्ट्रक्चर 
RSMSSB में जिन उम्मीदवारों का चयन हो जाता है उन्हें पे मैट्रिक्स लेवल एक के अनुसार सैलरी दी जाएगी। 

सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों की भर्ती के लिए RSMSSB लिखित परीक्षा औऱ दस्तावेज वेरिफिकेशन के आधार पर चयन करेगी। 

यह भी पढ़ें | Employment News: ओडिशा ने इस पद पर जारी की वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया जल्द होगी शुरू, जानें नौकरी की फुल डिटेल्स

एग्जाम पैटर्न
लिखित परीक्षा दो घंटे की होगी, जिसमें 10वीं लेवल के प्रश्न पूछे जाएंगे। 200 अंकों की परीक्षा होगी, जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, मैथ्य और जनरल नॉलेज के सवाल शामिल होंगे। 

आवेदन फीस 
आवेदन करने के लिए सामान्य, पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार से 600 रुपए का भुगतान लिया जाएगा। बाकि सबको 400 रुपए जमा करने होंगे। 

कैसे करें आवेदन ?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं और नोटिफिकेशन वाले लिंक पर क्लिक करें। जहां पर चतुर्थ श्रेणी लिखा होगा उसमें क्लिक करके नियमानुसार अप्लाई करें और फॉर्म सब्मिट कर दें। जरूरत के लिए अपने पास इसका एक प्रिंट आउट निकाल लें। 










संबंधित समाचार