लाखों ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिये 362.13 करोड़ रुपए स्वीकृत, पढ़िये पूरा अपडेट
उदयपुर जिले के 367 गांवों के लाखों ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 362.13 करोड़ रुपए के खर्च को स्वीकृति दे दी गई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
जयपुर: उदयपुर जिले के 367 गांवों के लाखों ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 362.13 करोड़ रुपए के खर्च को स्वीकृति दे दी गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
यह भी पढ़ें |
बच्ची से दुष्कर्म और हत्या का मामला, आदिवासी समुदाय ने प्रदर्शन किया
मंजूरी मिलने के बाद सोम-कमला-अम्बा बांध से जल प्रदाय योजना के द्वारा उदयपुर जिले के इन गांवों को पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा 2023-24 के बजट में की गई घोषणा की अनुपालन में यह वित्तीय स्वीकृति दी गई है।
यह भी पढ़ें |
उदयपुर सहित पांच संभागों में खुलेंगे आर-केट केन्द्र ,मुख्यमंत्री ने दी वित्तीय मंजूरी