किसान के खाते से गायब हुए मुआवजे के मिले 18 लाख रुपए, बैंक कर्मचारी पर खाता धारक ने लगाये गम्भीर आरोप

सोनौली में एक खाता धारक किसान के खाते से 18 लाख से ज्यादा रुपए अचानक गायब हो गए। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

Updated : 3 May 2024, 4:26 PM IST
google-preferred

महराजगंज: सोनौली में  साइबर ठगी का मामला प्रकाश में आया है जिसमें किसान के खाते से बैंक कर्मचारी के द्वारा 18 लाख 50 हजार रुपए को कूटरचित ढंग से चुराने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने सहित उच्चाधिकारियों एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित ने बताया कि वह महराजगंज जनपद के सोनौली कोतवाली क्षेत्र के आराजी सरकार उर्फ केवटलिया गांव का निवासी है।

भारत-नेपाल सीमा पर बन रहे इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (ICP) के दौरान भूमि अधिग्रहण में उसकी जमीन निकली थी इसके बाद उन्हें 89 लाख रुपए प्राप्त हुआ था जिसका भुगतान HDFC बैंक के खाते में हुआ था इसी बीच बैंक के ही एक कर्मचारी द्वारा घर आकर घंटों मोबाइल से ओटीपी का कुछ काम करते FD/RD करने का झांसा दिया गया लेकिन आज जब बैक गए तो खाते से 18 लाख 50 हजार रुपए को गायब देख सिर चकरा गया।

जिसकी सूचना तत्काल बैंक शाखा प्रबंधक को दिया तो उन्होंने संबंधित कर्मचारी के ट्रांसफर हो जाने की बात कही और कार्यवाही कर पैसे वापस दिलाने का आश्वासन दिया।

Published : 
  • 3 May 2024, 4:26 PM IST

Advertisement
Advertisement