बड़ी खबर: आईजी जय नारायण सिंह को गुंडों ने दी जोरदार सलामी, फरेन्दा में बैंक से दिनदहाड़े 13 लाख की लूट
सीएम योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर आवास से महज 44 किमी दूर फरेन्दा कस्बे में दिन दहाड़े HDFC बैंक से हथियारों की नोक पर 13 लाख रुपये की लूट से इलाके में सनसनी मच गयी है। चंद दिन पहले इस फरेन्दा तहसील स्थित लेहड़ा मंदिर का सीएम ने दौरा किया था। परसों ही गोरखपुर के आईजी जय नारायण सिंह को महराजगंज जिले का नोडल अधिकारी बनाया गया है और कल सीएम ने इनको लखनऊ में एक बैठक में कानून-व्यवस्था ठीक रखने की हिदायत दी थी लेकिन आज लूट की इस वारदात ने पुलिसिया इकबाल पर गहरा सवालिया निशान लगा दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..