रेल पटरी पर घायल अवस्था में पड़ा मिला आरपीएफ कांस्टेबल, जानें पूरा माजरा

झारखंड के धनबाद जिले में सोमवार को सुबह रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) का एक कांस्टेबल घायल अवस्था में पटरी पर पड़ा मिला और उसके दोनों पैर कट गए हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 24 April 2023, 6:42 PM IST
google-preferred

धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले में सोमवार को सुबह रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) का एक कांस्टेबल घायल अवस्था में पटरी पर पड़ा मिला और उसके दोनों पैर कट गए हैं। आरपीएफ के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घायल कांस्टेबल की पहचान रणजीत कुमार के तौर पर की गई है और उसे राहगीरों ने धनबाद रेल डिवीजन के अंतर्गत बारमसिया रेलवे फाटक के नजदीक हावड़ा-नयी दिल्ली रेल मार्ग पर घायल अवस्था में देखा।

आरपीएफ अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि उन्होंने आरपीएफ जवानों की मदद से घायल कांस्टेबल को डिवीजनल रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया।

धनबाद आरपीएफ के निरीक्षक पंकज कुमार ने मीडिया को बताया कि परिस्थितियों से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कांस्टेबल चलती ट्रेन से गिर गया होगा और इस हादसे में उसके दोनों पैर रेलगाड़ी की चपेट में आकर कट गए होंगे।

उन्होंने बताया, ‘‘ कांस्टेबल बेहोशी की हालत में है जिससे यह पता नहीं लग पाया है कि वह घायल कैसे हुआ।’’

Published : 
  • 24 April 2023, 6:42 PM IST