DN Exclusive: फरेंदा कोतवाल की भूमिका सवालों के घेरे में, संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटके शव मामले में बिना जांच कहा- हार्ट अटैक से हुई है मौत

राहुल पांडेय

फरेंदा कस्बे में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सभी के जुबान पर चर्चा का विषय बना हुआ है। डाइनामाइट न्यूज़ विशेष:

फाइल फोटो
फाइल फोटो


फरेंदा (महराजगंज): संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फंदे से एक युवक का शव लटकते हुए मिला है। इस मामले में नये नवेले कोतवाल संजय मिश्रा ने न जाने किस दबाव में कह रहे हैं कि हार्ट अटैक से मौत हुई है। 

यह मौत फरेंदा कस्बे में चर्चा में बनी हुई है। कोतवाल को एसपी के कड़क तेवर का भी इल्म नहीं है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक रविवार को एक युवक का शव घर में फंदे से लटकता हुआ मिला है। शव घर के दरवाजे में लोहे के चैनल से रस्सी के सहारे लटका हुआ मिला है और शव का पैर पूरी तरह से जमीन पर सटा हुआ है। जिसका वीडियो इलाके में वायरल हो रखा है लेकिन न जाने किस अज्ञात दबाव में फरेंदा पुलिस मामले को हार्ट अटैक बता रही हैं।

जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं और क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं। शव को दाह संस्कार के लिए करमैनी घाट पर ले जाया गया है।

मामले में फरेंदा कोतवाल और कस्बा चौकी इंचार्ज का कहना है कि युवक की मौत हार्ट अटैक से हुई है। अब सवाल ये उठता है की जब युवक की मौत हार्ट अटैक से हुई है तो उसकी लाश फंदे से कैसे लटकी? क्या फरेंदा पुलिस किसी के दबाव में यह कारनामा कर रही है या कोई और वजह है? 










संबंधित समाचार