Cricket: बतौर कप्तान रोहित शर्मा की लगातार 19वीं जीत, इस रिकार्ड से महज एक कदम दूर

रोहित शर्मा ने बतौर भारतीय कप्तान सभी प्रारूपों को मिलाकर लगातार 19वीं जीत हासिल की है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 July 2022, 5:31 PM IST
google-preferred

बर्मिंघम: रोहित शर्मा ने बतौर भारतीय कप्तान सभी प्रारूपों को मिलाकर लगातार 19वीं जीत हासिल की है। केवल रिकी पोंटिंग ने बतौर कप्तान लगातार 20 मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया है। रोहित ने इंग्लैंड से दूसरा टी 20 जीतकर यह उपलब्धि अपने नाम की।

रोहितने मैच के बाद कहा, '' हमें पता है कि इंग्लैंड की टीम कितनी अच्छी है, सिर्फ़ इंग्लैंड में ही नहीं। जब आप जीतते हैं तो यह हमेशा अच्छा लगता है। यह टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है, जो बहुत महत्वपूर्ण है।

हम इसे आगे जारी रखने की कोशिश करेंगे और आगे क्या होगा उस पर ध्यान केंद्रित करेंगे। रवींद्र जडेजा ने दबाव में शानदार पारी खेली, उसने इस मैदान में अपने शतक के अनुभव के साथ शांत और अच्छी पारी खेली।'' (वार्ता) 

Published :