गरीब बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए खेलों में हर संभव सहायता करूंगा: रॉबर्ट वाड्रा

डीएन ब्यूरो

बॉक्सिंग लीग के आयोजन पर खुशी जताते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने घोषणा की कि वह बॉक्सिंग समेत विभिन्न खेलों में गरीब बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए खेलों को प्रायोजित करेंगे और हर तरह का सहयोग देंगे।

बॉक्सिंग लीग के मौके पर रॉबर्ट वाड्रा, फिल्म अभिनेता सोहेल खान, सुनील शेट्टी और अन्य सेलिब्रिटी
बॉक्सिंग लीग के मौके पर रॉबर्ट वाड्रा, फिल्म अभिनेता सोहेल खान, सुनील शेट्टी और अन्य सेलिब्रिटी


नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद एवं प्रमुख कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा ने देश में बॉंक्सिंग लीग के आयोजन पर खुशी जताते हुए घोषणा की कि वह बॉक्सिंग समेत विभिन्न खेलों में गरीब बच्चों का भविष्य बेहतर बनाने के लिए खेलों को प्रायोजित करेंगे और अपना हर तरह का सहयोग देंगे।

यह भी पढ़ें | दिल्ली चिड़ियाघर में बच्चों ने लिया 'सेव टाइगर' का संकल्प

बतौर दर्शक बॉक्सिंग लीग में पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा ने उक्त घोषणा अपने फेसबुक पर पोस्ट कर की है। उन्होंने इसकी एक तस्वीर भी साझा करते हुए लिखा है कि इस बॉक्सिंग चैंपियनशिप में युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतर मौका मिलेगा। उन्होंने स्टेडियम में बैठे जोशीले दर्शकों की भी सराहना की। वाड्रा ने लिखा कि दर्शकों की इतनी बड़ी संख्या देखना अचंभित करने वाला है। बॉक्सिंग लीग में महिला और पुरूष खिलाड़ियों का शामिल होना बताता है कि इस खेल के प्रति लोगों में कितना क्रेज है। उन्होंने इस तरह के खेलों को व्यक्तिगत स्तर पर हर संभव सहयोग और बढ़ावा देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें | सार्वजनिक हुई धोनी की आधार डिटेल, साक्षी ने सूचना प्रसारण मंत्री रविशंकर से मांगा जवाब

राबर्ट वाड्रा की फेसबुक पोस्ट में शेयर की गई तस्वीर में उनके साथ फिल्म अभिनेता सोहेल खान और सुनील शेट्टी समेत कई और फेमस सेलिब्रिटी भी नजर आ रहे हैं।










संबंधित समाचार