यूपी के बलरामपुर में रोडवेज बस खाई में पलटी, स्वास्थ्य कर्मी की मौत, 17 लोग घायल
बलरामपुर जिले के देहात क्षेत्र में बृहस्पतिवार की सुबह यात्रियों से भरी एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इस हादसे में एक स्वास्थ्य कर्मी की मौत हो गई तथा 17 अन्य लोग घायल हो गए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
बलरामपुर (उप्र): बलरामपुर जिले के देहात क्षेत्र में बृहस्पतिवार की सुबह यात्रियों से भरी एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इस हादसे में एक स्वास्थ्य कर्मी की मौत हो गई तथा 17 अन्य लोग घायल हो गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने यहां बताया कि यात्रियों को लेकर कानपुर से तुलसीपुर आ रही रोडवेज बस आज कुआनो पुल के पास अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इस हादसे में बस पर सवार स्वास्थ्यकर्मी राजेश कुमार (39) की मौत हो गई। वह श्रीदतगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात था।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: बदायूं में स्कूल बस खाई में पलटी, 12 बच्चे घायल
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में 17 अन्य यात्री भी घायल हुए हैं। उन्हें बलरामपुर मेमोरियल एवं जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में तीन यात्रियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है।
कुमार ने बताया कि बस पर कुल 21 लोग सवार थे। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: बलरामपुर में खाई में पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली, दो युवकों की मौके पर मौत, एक गंभीर