उत्तराखंड की थमी रफ़्तार, चार हजार रोडवेज कर्मचारियों ने किया कार्य का बहिष्कार

विभिन्न मांगों को लेकर उत्तराखंड रोडवेज के करीब चार हजार कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। इस वजह से आम जनता को यात्रा के दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 August 2018, 3:37 PM IST
google-preferred

देहरादून: उत्तराखंड में रोडवेज के करीब चार हजार कर्मचारियों ने मंगलवार को वेतन समय पर देने और अन्य मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार किया। जिस वजह से राज्य में बस सेवा पूरी तरह से ठप हो गई है। राज्य परिवहन निगम के कर्मचारी रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले आंदोलन कर रहें हैं।  

इस आंदोलन की वजह से मंगलवार को  गोपेश्वर, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, श्रीनगर, उत्तरकाशी, कोटद्वार समेत अन्य पर्वतीय मार्गों बस सेवा पूरी तरह से ठप रही, जिससे यात्री काफी ज्यादा परेशान रहें। वहीं बस सेवा के ठप होने की वजह से ज्यादातर कार्यलयों का काम भी ठप रहा।   

गौरतलब है कि रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के ज्यादातर कर्मचारी नियमित कर्मचारी हैं और राज्य के पर्वतीय इलाकों में काम करते है।  इस आंदोलन की वजह से राज्य के बाहर जाने वाली बसों के संचालन में भी बाधा पड़ने की संभावना है।  

No related posts found.