

महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हो गयी जबकि एक अन्य पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
महराजगंज: महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हो गयी जबकि एक अन्य पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार, हादसा जिले के बृजमनगंज इलाके में हुआ। पुलिस ने कहा कि अजय (35) अपने बेटे कृष्णा (पांच) और कन्हैया (तीन) के साथ बाइक से अपने गांव लौट रहे थे, तभी एक ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बृजमनगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि अजय और कृष्णा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कन्हैया गंभीर रूप से घायल हो गया। कन्हैया को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। एसएचओ ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।\
No related posts found.