

झारखंड के गिरिडीह जिले में बृहस्पतिवार को एक वाहन के ट्रक से टकरा जाने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई वहीं तीन अन्य घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले में बृहस्पतिवार को एक वाहन के ट्रक से टकरा जाने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई वहीं तीन अन्य घायल हो गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना तड़के करीब तीन बजे बगोदर पुलिस थाना क्षेत्र के हेसला गांव के पास हुई। कांवड़ यात्रा पर गए तीर्थयात्री देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर से हजारीबाग लौट रहे थे।
उन्होंने बताया कि घायलों को बगोदर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
No related posts found.