Road Accident: सिलीगुड़ी में अवैध बालू लाद रहा ट्रक पलटा, तीन बच्चों की मौत
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी शहर में सोमवार को तड़के एक ट्रक में कथित तौर पर अवैध बालू लाद रहे तीन बच्चों की, वाहन के उनके ऊपर पलट जाने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी शहर में सोमवार को तड़के एक ट्रक में कथित तौर पर अवैध बालू लाद रहे तीन बच्चों की, वाहन के उनके ऊपर पलट जाने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि हादसा माटीगाड़ा थाना क्षेत्र के त्रिपालीजोत में बालासन नदी के तट पर हुआ। उन्होंने कहा कि मारे गए लड़कों में से दो की उम्र 15 साल, जबकि तीसरे की आयु 12 साल के आसपास थी।
अधिकारियों के मुताबिक, तीनों लड़के रात के अंधेरे में एक ट्रक पर बालू लाद रहे थे, जिसे बालासन नदी से अवैध रूप से निकाला गया था। यह नदी अब सूख गई है।
यह भी पढ़ें |
West Bengal: भीषण टक्कर के बाद खाई में गिरी कार और पिकअप वैन, चार लोगों की दर्दनाक मौत
उन्होंने बताया कि एक तरफ बालू ज्यादा लादे जाने से ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया, जिसकी चपेट में आने से तीनों लड़कों की मौत हो गई।
अधिकारियों के अनुसार, तीनों लड़कों के शव सोमवार दोपहर बरामद हुए, जब ग्रामीणों ने पलटे हुए ट्रक को देखा।
उन्होंने बताया कि ट्रक को हटाने और उसके नीचे दबे शवों को निकालने के लिए पुलिस को बुलडोजर का सहारा लेना पड़ा।
यह भी पढ़ें |
West Bengal: फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारत में अवैध रूप से जमीन खरीद रहे बांग्लादेशी व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार
अधिकारियों के मुताबिक, तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है और पुलिस बालासन नदी तट पर अवैध बालू खनन में शामिल आरोपियों की तलाश कर रही है।