Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने भेड़ों के झुंड को कुचला, 50 की मौत, मामला दर्ज

महाराष्ट्र में भंडारा-नागपुर राजमार्ग पर मंगलवार सुबह एक तेज गति वाले ट्रक की चपेट में आकर 50 भेड़ों की मौत हो गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 12 July 2023, 12:38 PM IST
google-preferred

नागपुर: महाराष्ट्र में भंडारा-नागपुर राजमार्ग पर मंगलवार सुबह एक तेज गति वाले ट्रक की चपेट में आकर 50 भेड़ों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह हादसा नागपुर जिले के मौदा पुलिस थाना क्षेत्र में हुआ। पुलिस के मुताबिक, गुजरात के कच्छ का रहने वाला चरवाहा गोवा रब्बानी (53) तड़के करीब सवा तीन बजे भेड़ों के झुंड को चापेगड़ी कुही इलाके की ओर ले जा रहा था, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक उन्हें कुचलते हुए निकल गया।

पुलिस ने बताया कि कम से कम 50 भेड़ें मौके पर ही मर गईं, जबकि 15 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक वाहन लेकर भाग गया। पुलिस ने बताया कि हादसे में चरवाहे को पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।

Published : 
  • 12 July 2023, 12:38 PM IST

Advertisement
Advertisement