Road Accident in Uttarakhand: देहरादून में बड़ा हादसा, कार खाई में गिरने से 2 लोगों की मौत

उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्राफ दिनों-दिन बढ़ रहा है। आए दिन लोग हादसों में जान गंवा रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 15 March 2025, 1:04 PM IST
google-preferred

देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून में शनिवार को भयानक सड़क हादसे की खबर सामने आयी है। विकासनगर-चकराता तहसील के बुधेर मोटर मार्ग पर एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर 900 मीटर गहरी खाई में गिर गई जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को चकराता अस्पताल में भर्ती किया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसे में गजेंद्र (28) पुत्र तुलसी, शेरू (29) पुत्र नैणू, ग्राम लेवरा तहसील चकराता घायल हो गए. जबकि प्रकाश (32) पुत्र टोलू, गुड्डू (33) पुत्र नंदिया ग्राम लेवरा तहसील चकराता की मौके पर मौत हो गई। कार में कुल चार लोग सवार थे।

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह चकराता के लेवरा गांव से चार लोग अल्टो कार में सवार होकर बुधेर मोटर मार्ग पर बुधेर की तरफ किसी काम से जा रहे थे, तभी अचानक बुधेर मार्ग पर द्वार डांडा के समीप कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। 

मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों, प्रशासन और एसडीआरएफ टीम ने घायलों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। घायलों को एंबुलेंस की मदद से चकराता के सरकारी अस्पताल भेजा। 

कार के उड़े परखच्चे

 हादसा इतना खतरनाक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। आसपास के लोगों ने कार दुर्घटना की जानकारी पुलिस-प्रशासन को दी। 

घायलों को रेस्क्यू करती टीम

पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे में घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। 

Published : 
  • 15 March 2025, 1:04 PM IST