Road Accident in UP: देवरिया में स्कूली बस ने नाबालिग को रौंदा; मौके पर मौत, गुस्साये लोगों ने की तोड़फोड़

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के गौरीबाजार क्षेत्र में एक स्कूली बस ने साइकिल सवार नाबालिंग को रौंद दिया। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर:

मृतक किशोर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक किशोर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल


देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया है, जिले के गौरीबाजार क्षेत्र के रैश्री मोड़ के पास एक स्कूली बस ने साइकिल सवार नाबालिंग को रौंद दिया। जिससे की मौके पर ही नाबालिंग की मौत हो गई। इस हादसे से कई लोग अक्रोषित हो गए और उन्होंने मुख्य मार्ग जाम कर अनुबंधित बस में तोड़फोड़ कर दी। 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अक्रोषित लोगों समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने मौके पर पहुंचे के लगभग एक घंटे बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

ये है मामला 
डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार, किशोर दूध बेचने के बाद वह घर लौट रहा था तभी रैश्री मोड़ के पास ककवल की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कूली बस ने उसे रौंद दिया। इससे किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। 

मृतक किशोर की पहचान गौरीबाजार के बनसहिया के रहने वाले रामशरण गुप्ता का छोटा बेटे राजवीर के रूप में हुई है। 17 साल के राजवीर बाहर सिंह श्रीनेत इंटर कालेज इंदूपुर में कक्षा 11 में पढ़ता था। 

हादसे की जानकारी मिलते ही गांव के कई सारे लोग घटना स्थल पहुंच गए और बस चालक समेत विद्यालय के प्रबंधक पर कार्रवाई, मुआवजा की मांगों को लेकर सड़क जाम कर दिया। इतना ही नहीं इन लोगों ने सवारियों से भरी अनुबंधित बस में भी तोड़फोड़ की।  

थानाध्यक्ष ने बताया कि सड़क हादसे में किशोर की मृत्यु होने से परिजन बहुत ही आक्रोशित थे, उन्हें को समझा-बुझाकर शांत कराने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार