Road Accident in UP: कौशांबी में यमराज बनकर दौड़ रहे ट्रक की टक्कर से पुलिसकर्मी की मौत

कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र में को ट्रक की टक्कर में पुलिस की आपातकालीन सेवा ‘डायल 112’ में तैनात हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 27 August 2023, 1:43 PM IST
google-preferred

कौशांबी: कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र में  को ट्रक की टक्कर में पुलिस की आपातकालीन सेवा ‘डायल 112’ में तैनात हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हेड कांस्टेबल बलबीर सिंह यादव (32) शाम लगभग चार बजे मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे, तभी सैनी बस स्टेशन के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी ।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये ।

उन्होंने बताया कि यादव को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें प्रयागराज के एस आर एन अस्पताल रेफर कर दिया गया । वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई ।

उन्होंने बताया कि परिजनों को सूचना देकर, विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

Published : 
  • 27 August 2023, 1:43 PM IST

Related News

No related posts found.