Road Accident In UP: बिजनौर में रोडवेज बस की चपेट में आने से छात्रा की मौत

बिजनौर जिले के नगीना क्षेत्र में कक्षा दसवीं की एक छात्रा की रोडवेज बस की चपेट में आने से मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 January 2024, 1:42 PM IST
google-preferred

बिजनौर: जिले के नगीना क्षेत्र में कक्षा दसवीं की एक छात्रा की रोडवेज बस की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जनता इंटर कॉलेज में दसवीं की छात्रा तनुष्का (17) मंगलवार शाम कोचिंग के बाद अपनी साइकिल से मुबारकपुर सहरा गांव स्थित अपने घर लौट रही थी तभी गौसपुर तिराहे के पास अमरोहा डिपो की एक बस ने उसे पीछे से टक्कर मार दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया की छात्रा जमीन पर गिर गई और बस की चपेट में आ गई। उसे गंभीर रूप से घायल अवस्था में मेरठ के अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद बस चालक अपना वाहन छोड़कर भाग गया और उसकी तलाश की जा रही है।

Published : 
  • 10 January 2024, 1:42 PM IST