Road Accident in UP: गाजियाबाद में दो ट्रकों की टक्कर में चार मजदूरों की मौत, 18 लोग बुरी तरह घायल

डीएन ब्यूरो

यूपी के गाजियाबाद में एक दर्दनाक हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गाजियाबाद में दो ट्रकों की टक्कर
गाजियाबाद में दो ट्रकों की टक्कर


गाजियाबाद: दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में भीषण सड़क हादसा हो गया। दो ट्रकों की टक्कर में चार मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 18 लोग बुरी तरह घायल हो गए।  मुरादनगर के पास जिस ट्रक में ये लोग सवार थे, उसे पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। 

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: बलिया में भीषण सड़क हादसा, तीन खलासियों की दर्दनाक मौत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  जब ट्रक मुरादनगर थाना क्षेत्र के पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से गुजर रहे थे। इसी दौरान कुछ लोग टॉयलेट करने के लिए नीचे उतरे, तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने आयशर कैंटर को साइड से टक्कर मार दी, जिससे वह पलट गया। इससे चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 अन्य घायल हो गए। आयशर कैंटर में 35 लोग सवार थे।

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: मथुरा में भीषण सड़क हादसा, 4 मजदूरों की मौत

मृतकों की पहचान 45 साल की मायादेवी, इरशाद, नजुमन और 20 साल की शमीना के रूप में हुई है। ये सभी हरदोई जिले के निवासी हैं। घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें गाजियाबाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कुमार ने कहा, नौ घायलों को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल भेजा गया है।










संबंधित समाचार