Road Accident in UP: शामली में कांवड़ तीर्थयात्रियों के साथ हादसा, ट्रक से टक्कराई बाइक, दो की मौत

उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना पुलिस थाने के पंजीठ गांव के पास एक मोटरसाइकिल को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे दो कांवड़ियों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 July 2023, 4:55 PM IST
google-preferred

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना पुलिस थाने के पंजीठ गांव के पास एक मोटरसाइकिल को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे दो कांवड़ियों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

शामली के पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि यह घटना तब हुई जब चार कांवड़िये संजीत (26), हर्ष (25), मनीष (23) और संजू (22) मोटरसाइकिल पर सवार होकर हरियाणा से हरिद्वार जा रहे थे। उन्होंने बताया कि मंगलवार देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

उन्होंने कहा कि टक्‍कर से संजीत और हर्ष की मौत हो गई जबकि मनीष और संजू को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है।

पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है ।

Published :