Road Accident in Nepal: महाकुंभ जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त

डीएन ब्यूरो

पुलिस कर्मियों ने दुर्घटना स्थल पर बचाव कार्य किया और घायलों को इलाज के लिए कोहलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

महाकुंभ जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त
महाकुंभ जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त


काठमांडू: पश्चिमी नेपाल से महाकुंभ के लिए प्रयागराज जा रही एक बस रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे 40 तीर्थयात्री घायल हो गए। यह दुर्घटना काठमांडू से 500 किलोमीटर पश्चिम में सुरखेत जिले के भेरीगंगा नगर पालिका के बाबई क्षेत्र में शाम साढ़े पांच बजे हुई।

यह भी पढ़ें | Accident in Sonbhadra: महाकुम्भ से लौट रही 42 श्रद्धालुओं से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर


पुलिस के अनुसार, दुर्घटना उस समय हुई जब करनाली जिले के सुरखेत से एक बस में सवार होकर 40 यात्री महाकुंभ जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि स्थानीय स्वयंसेवकों के साथ पुलिस कर्मियों ने दुर्घटना स्थल पर बचाव कार्य किया और घायलों को इलाज के लिए कोहलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। उसने बताया कि इनमें से छह यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार का टायर फटने से टकराईं दो गाड़ियां

पुलिस कर्मियों ने दुर्घटना स्थल पर बचाव कार्य किया और घायलों को इलाज के लिए कोहलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। उसने बताया कि इनमें से छह यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।










संबंधित समाचार