Road Accident in Jaipur: रोडवेज बस और ट्रेलर में जोरदार भिड़ंत, हादसे में पति-पत्नी और बेटे की मौत, 20 घायल

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के जयपुर में तड़के सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रोडवेज बस और ट्रेलर में जोरदार भिड़ंत
रोडवेज बस और ट्रेलर में जोरदार भिड़ंत


जयपुर: शाहपुरा के अलवर तिराहे के पास तड़के सुबह ट्रेलर और रोडवेज बस की भयंकर टक्कर हो गई जिसमें एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में 20 यात्री जख्मी हो गए। मौके पर पहुंचे पुलिस जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। 11 लोगों की हालात गंभीर है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना शाहपुरा के अलवर तिराहे की है। मृतकों की पहचान गाजियाबाद के विजय अग्रवाल, उनकी पत्नी टीना अग्रवाल और बेटे प्रीतम अग्रवाल के रुप में हुई है। 

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 4 बजे दिल्ली से जयपुर लौट रही रोडवेज बस आगे चल रहे ट्रेलर में घुस गई। जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई । चश्मदीदों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि रोडवेज बस का एक हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया, जिसके बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। इससे मौके पर चीख पुकार मच गई।

पुलिस ने बताया कि रोडवेज बस से ट्रेलर ओवरटेक कर रहा था लेकिन उसकी स्पीड बहुत कम थी, इसी दौरान बस के ड्राइवर साइड का हिस्सा ट्रेलर में घुस गया। मृतकों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं। वहीं, 20 के करीब लोग घायल हुए है जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। 










संबंधित समाचार