Road Accident in Gorakhpur: देवरिया-गोरखपुर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 1 युवक की मौत, 2 गंभीर

यूपी के गोरखपुर में गुरुवार को देवरिया-गोरखपुर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ पर हादसे की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 February 2025, 9:45 AM IST
google-preferred

गोरखपुर: जनपद में देवरिया-गोरखपुर मार्ग पर बुधवार रात को भीषण सड़क हादसा हो गया। गौरी खुर्द गांव के समीप एक अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक युवक की मौत हो गई वहीं दो की हालत बेहद गम्भीर है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान झंगहा थाना क्षेत्र के मोतीराम अड्डा निवासी  शहाबुद्दीन अंसारी उर्फ मोनू (22) पुत्र मुस्तफा अंसारी के रुप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान मोतीराम अड्डा निवासी विशाल निषाद (19) पुत्र उदयभान निषाद  और अंसारी टोला के भकोल पुत्र मुस्तफा अंसारी के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार बाइक में सवार तीन युवक देवरिया से गोरखपुर की तरफ आ रहे थे। इस दौरान चौपहिया वाहन की चपेट में आ गए जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार पहिया वाहन को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस  घायलों की पहचान कर रही। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

पुलिस ने बताया कि घायलों का इलाज महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज इलाज चल रहा है। जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। 

खबर अपडेट हो रही है...