

बिहार के आरा में शुक्रवार सुबह भयानक सड़क हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
भोजपुर: जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के आरा-मोहनिया हाईवे पर शुक्रवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दुल्हिनगंज के नजदीक प्रयागराज से लौट रही एक कार आगे चल रहे कंटेनर में घुस गई, जिससे कार में सवार छह लोगों की मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को हटाकर दबे मृत लोगों के शवों को बाहर निकाला गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अगले भाग के परखच्चे उड़ गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सभी मृतक पटना जक्कनपुर थाना क्षेत्र समेत अन्य जगहों के बताए जाते हैं। सभी लोग एक ही परिवार और सगे संबंधी बताए जाते हैं। हादसा सुबह तीन बजे के आसपास का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार परिवार के सभी लोग महाकुंभ स्नान कर लौट रहे थे। लेकिन, पटना पहुंचने से 40 किमी पहले आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर दुल्हनगंज बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास हादसे का शिकार हो गये।
शुरुआती जांच में हादसे का कारण कार चालक का पलक झपकना बताया जा रहा है। सभी लोग कुंभ स्नान कर घर लौट रहे थे।