Road Accident: भीषण सड़क हादसा, बालू से लदा ट्रक पलटा, मौके पर महिला की मौत

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के पालघर जिले में शुक्रवार को बालू से लदे एक ट्रक के पलट जाने से एक महिला की मौत हो गयी जबकि दो अन्य व्यक्तियों के उसके नीचे दबे होने की आशंका है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले में शुक्रवार को बालू से लदे एक ट्रक के पलट जाने से एक महिला की मौत हो गयी जबकि दो अन्य व्यक्तियों के उसके नीचे दबे होने की आशंका है। अग्निशमन सूत्रों ने यह जानकारी दी।

वसई-विरार नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी रूपेश पाटिल ने बताया कि विरार में नारंगी रोड पर पूर्वाह्न करीब साढ़े दस बजे बजे यह ट्रक भवन निर्माण सामग्री ले जा रहा था। इसके चालक ने एक अन्य वाहन को आगे निकल जाने का इशारा किया और इसी क्रम में वह कीचड़ में पलट गया।

यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र: सड़क हादसे में बेटे की मौत होने पर महिला को 12.96 लाख रुपए मुआवजा

एक अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि ट्रक जिस तरफ गिरा उसी तरफ समझा जा रहा है कि एक या दो मोटरसाइकिल जा रही थीं।

उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों ने ट्रक से चालक एवं अन्य कर्मी को सुरक्षित बाहर निकाला जबकि कीचड़ से एक महिला का शव निकाला गया।

यह भी पढ़ें | Road Accident: बुलढाणा में बस पुल से नीचे गिरी, दो की मौत, 20 से अधिक घायल

उन्होंने बताया कि दो और व्यक्तियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है जिनके बारे में समझा जा रहा है कि वे ट्रक के नीचे दबे हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि वैसे यह अभी पता नहीं है कि जब ट्रक पलटा तब कितने लोग उसकी चपेट में आये।

अधिकारियों ने बताया कि विरार में पिछले 12 घंटे में यह ऐसी दूसरी दुर्घटना है । बृहस्पतिवार रात को डॉ बी आर आंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर एक कार्यक्रम में एक वाहन के ऊपर लगा झंडे का खंभा इलेक्ट्रिक ट्रांसफर्मर के संपर्क में आ गया था, जिससे करंट लगने से दो व्यक्तियों की मौत हो गयी थी और पांच अन्य घायल हो गये थे।










संबंधित समाचार