Road Accident: दिल्ली के सुभाष नगर में भीषण सड़क हादसा, स्कूटर-मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर, एक व्यक्ति की मौत

पश्चिमी दिल्ली के सुभाष नगर इलाके में एक स्कूटर और मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में स्कूटर सवार 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 6 March 2023, 5:26 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के सुभाष नगर इलाके में एक स्कूटर और मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में स्कूटर सवार 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि यह हादसा मिलाप मार्केट में रविवार रात करीब 10 बजकर 15 मिनट पर हुआ।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) घनश्याम बंसल ने बताया कि हादसे में हरी नगर निवासी पुलकित चावला घायल हो गया और उसे दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

चावला का हरी नगर में ‘टेंट हाउस’ का कारोबार है।

पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की पहचान रनहौला विहार निवासी आजाद सिंह (19) के रूप में की गयी है। उसे दुर्घटना में मामूली चोटें आयी हैं।

बंसल ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (लापरवाही से वाहन चलाना) और 304ए (लापरवाही से मौत) का मामला दर्ज किया गया है। हादसे के कारण का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

Published : 
  • 6 March 2023, 5:26 PM IST