Road Accident : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना में दंपत्ति की मौत
शुक्रवार सुबह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे दंपत्ति की मौत हो गई।
नई दिल्ली: पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे दंपत्ति की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि अलवर जिले में हुई इस दुर्घटना में दंपत्ति का दो वर्षीय बेटा और चार अन्य रिश्तेदार घायल हो गए।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: घने कोहरे के बीच पेड़ से टकरायी कार, पांच की मौत
पीड़ित हरियाणा के सोनीपत के निवासी थे और दौसा में मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे।
पुलिया के बीच के खाली हिस्से में फंस गई कार
अस्पताल में उपचाराधीन सोनीपत निवासी राजकुमार ने बताया कि वह पत्नी पूजा, 6 वर्षीय बेटी दिव्यांशी, 3 वर्ष से बेटे रुद्राक्ष, साले कमल व साले की पत्नी सिया के साथ मेहंदीपुर बालाजी दर्शन के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह बडौदामेव के आसपास पहुंचे तो उनकी वैगनआर कार को एक बलेनो कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनकी कार पलटकर पुलिया के बीच के खाली हिस्से में फंस गई। जिस कारण कमल और उसकी पत्नी सिया की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें |
कार और ट्रक के बीच कड़ी टक्कर, तीन की मौत
तीन साल पहले हुई थी शादी
राजकुमार ने बताया कि उसका साला अपनी पत्नी सहित सोनीपत में तारा नगर में रहता था। कमल प्राइवेट कंपनी में बतौर सुपरवाइजर काम करता है। जिनकी 3 साल पहले ही शादी हुई थी। उनके एक बेटा है। जो उनके साथ ही था। वह भी गंभीर घायल है। जिला अस्पताल में इलाज जारी है।