बहराइच में दर्दनाक सड़क हादसा: एक ही परिवार के 6 लोगों की उठीं लाशें, पढ़िए पूरी खबर

बहराइच में तेज रफ्तार बस ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट

Updated : 15 April 2025, 1:55 PM IST
google-preferred

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। गोंडा-बहराइच मार्ग पर स्थित खूंटेहना चौकी के पास कटिलिया गांव के समीप एक तेज रफ्तार बस ने सवारी ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजे शव

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस और एंबुलेंस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया, वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया गया।

वलीमा समारोह में शामिल होने जा रहा था परिवार

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी मृतक और घायल एक ही परिवार के थे और बहराइच के हुजूरपुर थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव के रहने वाले थे। परिवार के सदस्य एक ऑटो बुक कर पयागपुर थाना क्षेत्र के कोलुहवा गांव में अपने रिश्तेदार के यहाँ आयोजित वलीमा समारोह में शामिल होने जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही गोंडा-बहराइच मार्ग पर यह हादसा हो गया।

हादसे के बाद लगा लंबा जाम

भयानक हादसे के बाद सड़क पर चीख-पुकार मच गई और देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। हादसे के चलते गोंडा-बहराइच मार्ग पर लंबा जाम लग गया, जिससे अन्य वाहन भी घंटों फंसे रहे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी और अन्य साधनों की मदद से दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को सड़क से हटवाया और जाम को खुलवाने का प्रयास किया। वहीं इस दर्दनाक हादसे से इलाके में मातम का माहौल है।

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस के मुताबिक हादसे में घायल लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है। वहीं मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। फिलहाल पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है और बस चालक की तलाश की जा रही है, जो घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है।

Published : 
  • 15 April 2025, 1:55 PM IST

Advertisement
Advertisement

No related posts found.